##VIDEO

सेंट मेरी स्कूल नोआमुंडी में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सीसी , उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर एलसिट और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा. इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सीसी ने कहा कि विद्यार्थियों के जिंदगी में शिक्षक का एक अलग ही महत्व होता है .शिक्षक ही हमें एक काबिल इंसान बनाता है शिक्षक के द्वारा ही पढ़ लिखकर और ज्ञान प्राप्त कर हम अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के लिए है और विद्यार्थी शिक्षक के लिए .वहीं विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर एलसिट ने कहा कि सदैव अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शिक्षक हमें अपने भविष्य में आगे बढ़ने का राह दिखाते हैं उनके मार्गदर्शन पर चलने से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जितना हो सके अपने शिक्षक से अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए.वहीं इस बीच मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सीसी, उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर एलसिट के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे .