##VIDEO

नोआमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम एवं मानसी परियोजना टीएसएफ के द्वारा पोषण माह अभियान एवं अन्नप्राशन का आयोजन किया गया. पोषण माह अभियान एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम के बैनर तले लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई.

मानसी मित्र परियोजना टीएसएफ़ के द्वारा पोषण के बारे में आंगनबाड़ी सेविकाओं और लाभुकों को जानकारी दी गई .वहीं अन्नप्राशन एवं गोद भराई की रस्म प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों के द्वारा किया गया, जिसमें 22 बच्चों का अन्नप्राशन 11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई .

इस बीच नोआमुंडी प्रखंड के 18 पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका भी मौजूद रही.वहीं कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का वजन, छोटे बच्चों का वजन एवं लंबाई मापी गई, साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि 0 से 6 माह के बच्चे को केवल मां का दूध ही देना चाहिए .

6 माह के बाद बच्चों को घर का बना हुआ शुद्ध तरल आहार देना चाहिए और गर्भवती महिलाओं को भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ हरी सब्जी देनी चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों , टीएसएफ मानसी मित्रा,अनीता लकड़ा, रंजीता गोप,

कुंतीपाट पिंगुआ, सुमिता बोयपाई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधवी पिंगुआ, आंगनबाड़ी सेविका सुपरवाइजर श्रीमती देवी समेत प्रखंड के 18 पंचायत की सभी सेविका उपस्थित थीं.