##VIDEO

जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पालोबेडा गांव के बुरजुडीह के नदी किनारे अवैध महुआ शराब की चुलाई करने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा छापामारी टीम तैयार कर व्यापक स्तर पर छापामारी की गई ,जिसमें 500kg जावा महुआ को पुलिस द्वारा नष्ट करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने 145 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एवं एक साइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कांड्रा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम धोजु मंडल एवं महावीर मंडल बताया है, दोनों डुमरा गांव के हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कांड्रा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में यह छापामारी हुई है। वही छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, पु0अ0 नि राहुल सिंह, पु0अ0 नि संतोष उरांव, स0 अ0नि गुरुवा मुंडा ,अंगरक्षक दिलेश्वर उरांव ,श्यामलाल मुर्मू, हवलदार गौतम कुमार, आरक्षी सुजीत उरांव शामिल थे ।
##VIDEO