
सरायकेला प्रखंड के मुरुप मध्य विद्यालय में चलाया गया तंबाकू निषेध अभियान , तंबाकू से स्वयं को दूर रखने का विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
सरायकेला:: सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत मुरुप गाँव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय ,मुरुप में विद्यार्थियों के बीच “तंबाकू निषेध अभियान” चलाया गया एवं तम्बाकू के सेवन से होनेवाले भयंकर दुष्परिणाम की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गई उन्हें बताया गया किस प्रकार इसकी लत से व्यक्ति,परिवार,समाज एवम राष्ट्र प्रभावित होते है और इसके दुर्गामी दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इस अभियान में विद्यालय के कक्षा सात और आठ के विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन से होने वाली बिमारियाँ से संबंधित पोस्टर व स्लोगन बनाये नारा लगाए एवम शपथ पाठ करते हुए स्वंय को तंबाकू से दूर रखने का संकल्प लिया साथ ही इसको लेकर समाज के लोगों को भी जागरूक करने की बात दोहराई गई। इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष हेमसगर प्रधान ने कहा कि तंबाकू का सेवन एक वैश्विक चुनौती है जो हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है जिसमें फेफड़े के कैंसर,हृदय रोग से लेकर सांस की बीमारी जैसी खतरनाक रोग शामिल है। आगे उन्होंने बताया कि स्वास्थ पर इसके बुरा प्रभाव के अलावा , तंबाकू का सेवन व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ सामाजिक अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर डालता है जिसे हम सब जूझ रहे है। मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत किस्कु, सहायक शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, सेमल प्रमाणिक, शांति बेरा, मीरावती महतो आदि उपस्थित थे।