
जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार और एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने आदित्यपुर थाना में मंगलवार की शाम प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस को ब्राउन शुगर के पैडलर की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की गई जहां से मो. फिरोज उर्फ हगरु को 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया है. जिले के सभी थानों को नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने आदेश जारी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में और सख्ती के साथ नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.