
सरायकेला- आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल के पास सोमवार हुई हाइवा चालक तिलक महतो की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुख्य आरोपी दुबराजपुर निवासी संजय महतो ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर तिलक महतो की हत्या कर दी. विदित हो कि 24 जुलाई को सुबह शौच करने गये तिलक महतो को पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में पुलिस ने संजय महतो, शहजादा आलम व मोहम्मद शारिक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.56 बोर का पांच जिंदा कारतूस, एक मोटर मोटरसाइकिल और तीन अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल भी बरामद किया गया है. मामले में दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी