
जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं : रितिज्ञ ब्रज किशोर नारयण आजाद

कांड्रा मध्यबस्ति स्थित सत्संग उप योजना केन्द्र में श्री श्री युगपुरूषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्रजी के दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि देवघर स्थित ठाकुरबाड़ी के आदेशानुसार कांड्रा मध्यबस्ती में स्वर्गीय हेमेदर महतो द्वारा बनाए गए उप योजना केन्द्र में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने दीक्षा ग्रहण किया. कांड्रा उप योजना केन्द्र में ठाकुर जी का दीक्षा ग्रहण रितिज्ञ ब्रज किशोर नारयण आजाद द्वारा कराया गया. दीक्षा के पश्चात सभी दीक्षार्थियों ने अनुकूल ठाकुर जी के दिखाए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया . वहीं सत्संग उप योजना केन्द्र में पहुँचे रितिज्ञ ब्रज किशोर नारयण आजाद ने कहा कि हर मानव के जीवन में गुरु की आवश्यकता है. गुरु के बिना हम मानवों का जीवन अधूरा है. उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं. बताया गया कि कलयुग में सिर्फ पूजा पाठ करने से ही किसी का मंगल नहीं होने वाला है कलयुग में ठाकुर जी का नाम ही हम सबका सहारा है. रितिक ने कहा कि अनुकूल ठाकुर ने कहा था कि तुम किसी के दुख का कारण मत बनो तुम्हारे दुख का कारण कोई नहीं बनेगा .
स्वर्गीय हेमेंद्र महतो को किया गया याद
ठाकुर जी के दीक्षा समारोह में स्वर्गीय हेमेंद्र महतो के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नम आंखों से याद किया गया . बताते चलें कि स्वर्गीय हेमेंद्र महतो सावन के पवित्र महीने में गुरु भाई एवं बहनो को कांड्रा से देवघर में होने वाले सत्संग में भाग लेने के लिए भेजने काम करते थे साथ ही देवघर स्थित ठाकुरबारी के आदेशानुसार हर साल होने वाले क्षेत्र में सत्संग महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे वहीं स्वर्गीय हेमेंद्र महतो
के पुत्र समाजसेवी विजय महतो अपने पिता के मार्ग पर चल कर जन- जन तक ठाकुर के पवित्र नाम को पहुँचाने का कार्य करते हैं.