विद्या भारती उच्च विद्यालय गम्हरिया में मंगलवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजित किया गया। बच्चों ने अपने माता-पिता का विधिवत आरती उतार कर व उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया।मुख्य रूप से मौजूद योग वेदांत सेवा समिति जमशेदपुर की रमा नय्यर, अभय बेहरा समेत अन्य सदस्यों ने बच्चों को आशीष दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय बच्चों की यही सच्ची संस्कृति और सभ्यता है कि वे अपने माता-पिता एवं गुरु की पूजा व आदर करें। स्कूल के सचिव हिमांशु सरकार ने कहा कि बच्चों के माता-पिता ही उनके प्रथम गुरु होते हैं जिससे उन्हें प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त होती है। उन्होंने बच्चों के जीवन में माता पिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान अपने प्रति बच्चों की धारणा को देखकर कई अभिभावक व अतिथि भावुक हो उठे। अंत में स्कूल के अध्यक्ष सुधांशु सरकार ने धन्यवाद दिया। इसमें राधा पाल, निवेदिता चटर्जी, चंद्रशेखर कुमार, संजय महतो समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।