
चमकता आईना के पत्रकार लक्ष्मण प्रसाद के पिता वैद्यनाथ प्रसाद का मंगलवार की रात 9.30 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. वह टाटा मोटर्स के सेवा निवृत कर्मचारी थे. पिछले करीब एक माह से सांस और निमोनिया की परेशानी को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत थे.

मंगलवार को इलाज के दौरान ही उन्होंने अस्पताल मेंअंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा उनके निवास गोविंदपुर शेषनगर से भुइयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए बुधवार को निकाली जाएगी. वह अपने पीछे पत्नी,चार बेटा , एक बेटी समेत पूरा भरा परिवार छोड़ कर चले गये.