Latest Posts

हुदू डुमरा सड़क निर्माण एवं राजनगर में डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने ग्रामीणों के संग आमरण अनशन को लेकर आज सर्किट हाउस में किया संवादाता सम्मेलन का अयोजन

Spread the love

आज सर्किट हाउस में भाजपा नेता रमेश हंसदा ने संवादाता सम्मेलन का अयोजन किया .जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड बनने के 23 साल के बाद भी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है ।स्थानीय जनप्रतिनिधि लंबे समय में रहने के बाद भी जनता की सुविधा के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा पाया। विगत 1वर्षों से हुदू डुमरा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण अपना सड़क बनाने के लिए आंदोलनरत हैं । एकमात्र सड़क जो कांड्रा से होकर डुमरा होते हुए हुदू, जंगली खास होते हुए सीनी तक जाती है जिसमें लगभग 20000 से ज्यादा की आबादी इस सड़क से प्रभावित होती है

बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर निकल आए हैं।रमेश हंसदा ने बताया कि यहां के ग्रामीणों ने हुदू से जिला मुख्यालय तक पैदल जा करके सरकार को अर्जी दी थी, जिसको यहां के विधायक सह मंत्री ने ढकोसला करार दिया। इसलिए अब ग्रामीणों के पास आमरण अनशन के अलावा कोई रास्ता नहीं . वहीं राजनगर प्रखंड में एक लाख से ज्यादा आबादी होने के बावजूद बच्चों के पढ़ाई के लिए 1 डिग्री कॉलेज नहीं है यदि बच्चे इंटर पास कर गए या तो उन्हें जमशेदपुर शहर या फिर चाईबासा के लिए जाना पड़ता है। अधिकतर गरीब बच्चे इंटर करने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। क्षेत्र के मंत्री को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं जिस वजह से आज तक यहां यहां उच्च शिक्षा के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा जा सका है रमेश हंसदा ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे हैं कि

केसरगडीया से बीटा होते हुए राजा बादशाह तक जर्जर सड़क मरम्मती किया जाए।खैरबानी से धुरीपदा झलक होते हुए किता सालोड़ी चौक से तक जर्जर सड़क का निर्माण किया जाए।राजनगर प्रखंड में महिला कॉलेज और आईटीआई कॉलेज का निर्माण किया जाए। ढोलाडीह से बंधुआ होते हुए सिदाडीह तक।रघुनाथपुर से केसलगडीया होते हुए मजना घाट तक जर्जर सड़क का निर्माण किया जाए।बलियासाई से नौका होते हुए ओडिशा सीमा तक सड़क मरम्मती।गम्हरिया प्रखंड के बासौदा गांव में 3 वर्षों से अधूरा जल मीनार निर्माण पूरा किया जाए।इटागढ़ असंगी पुल का पहुंच पथ का निर्माण आवेदन किया जाए। उच्च विद्यालय हामनदा को सरकारी मान्यता दिया जायइन सभी उपरोक्त मांगों को लेकर के आंदोलनकारी भाजपा नेता रमेश के नेतृत्व में ग्रामीणों का आमरण अनशन दिनांक 10 जुलाई 2023 से जिला मुख्यालय में किया जाएगा. वहीं आंदोलन के प्रथम दिन भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो माला पहनाकर आंदोलनकारियों को हौसला बढ़ाएंगे इस संवाददाता सम्मेलन में मनशा मूर्म,रामू सरदार, रामेश्वर मंडल,गोलक प्रधान, रामप्रसाद महतो, सीताराम हांसदा,चतुर हेंब्रम, सिविल देवगम, परेश महतो,ठाकुरा मूर्मू, माईकल महतो,सपन महतो, चिन्मय महतो,विशू महतो उपस्थित रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!