एक्सआईटीई कॉलेज में युवा सप्ताह पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कालेज स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में वाइस प्रिंसिपल फादर डॉ मुक्ति एवं प्रोफेसर डॉ पार्था प्रिय दास थे। भाषण प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा प्रथम, सिमरन कुमारी द्वितीय वअनिल तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा जैस्मिन सोरेन प्रथम, रीति राणाद्वितीय व अदिति महाकुद तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी नवल नारायण चौधरी ने किया। इसे सफल बनाने में नवल चौधरी का अहम योगदान रहा। इसमें डा राधा महाली समेत छात्र-छात्राएं शामिल हुए।