श्री शनिदेव भक्त मंडली ने अपनी सामाजिक दायित्व के तहत सालडीह आदित्यपुर में मस्तिष्क की बीमारी से पीड़ित संतोषी (18) को 6 महीने की दवाई व इलाज खर्च के लिए 62 हजार रुपए दे आर्थिक सहयोग किया। गरीब परिवार से होने के कारण उसके परिजन उसका इलाज करवाने में असमर्थ हैं। संतोषी के पिता नंदलाल महतो और मां करुणा देवी नेमंडली सदस्य सुशांत देव दत्ता के माध्यम से मंडली से गुहार लगाई। मंगली सदस्यों ने इसे गंभीरता से ले आपस में पैसे इकट्ठे कर उसके माता पिता को सौंपा। इसमें संरक्षक देवब्रत घोष, सचिव उज्ज्वल घोष, गौरंगो धर, मंटू सिंह मोदक, रतन सिंह मुंडा, विश्वजीत नंदी, महेश्वर नंदी आदि का योगदान रहा।