Latest Posts

आनन्द मार्ग के विजन सेंटर से चयनित मोतियाबिंद रोगियों का 18 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा ऑपरेशन

Spread the love

आज आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ, जो कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला .जिसमे 42 मरीजो ने भाग लिया.

भाग लिए हुए मरीजों में से 14 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । वहीं चयनित मोतियाबिंद रोगी का ऑपरेशन दिनांक 18 जनवरी को होगा । आपको बता दें कि इस शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा आँख भगवान का बड़ा वरदान है लेकिन जब आँख की ज्योति खतरे में पड़ जाती है तो महंगे इलाज का खर्च गरीबों के लिए जानलेवा साबित होता है गरीबी और अफलास की मार सहने वाले बेबस लोगो के बीच आनन्द मार्ग आशा की किरण है ।इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ वर्षा गुप्ता अमित ,एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से प्रवेश गोप, भर्तहरि, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!