
गम्हरिया। कांड्रा के एसकेजी मैदान में स्व. सिल्लू कालिंदी की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,

कमिटी के संरक्षक सह कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, कमिटी के अध्यक्ष सह रावण दहण कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, महेश कालिंदी ने संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही शीलू कालिंदी के एकमात्र पुत्र सोहन कालिंदी ने अपने पिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस प्रतियोगिता में कांड्रा के पूर्व कप्तान एलबीसीसी के प्रशांत साहू आलोक बनर्जी शुभेंदु पटनायक सक्रिय दिखें प्रतियोगिता में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं।वहीं इस क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के मुख्य अतिथि सह कमिटी के संरक्षक सह कांड्रा पंचायत पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, कमिटी के संरक्षक सह कांग्रेस जिला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ,

पंचानन महतो इस कमेटी के अध्यक्ष सह रावण दहण कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, सचिव दिलीप दे, उपसचिव वीरू घटवारी, कोषाध्यक्ष गिरीश वार्ष्णेय, नीरज सिंह, मैच के संचालक बाबू सरदार, सुरज सिंह ,संजय महतो और कार्यकारिणी सदस्य में मनीष प्रसाद,शिवा ,प्रकाश, संजू, अजय ,बिट्टू, शक्ति आचार्य और श्यामा सिंह सरदार अन्य सदस्य शामिल है.
