
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में झारखंड के चतरा जिले के अभिनव प्रकाश ने 279वां रैंक प्राप्त कर झारखंड के साथ साथ गांव अपने गांव का भी नाम रोशन किया है. अभिनव प्रकाश चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के गोदोबार गांव के रहने वाले हैं.

उनके दादा का नाम सुरेंद्र प्रसाद शर्मा और पिता का नाम मनोज कुमार सिंह है. वहीं खूंटी केवाल खुर्द गांव के पंचायत भवन में मुखिया बृजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में अभिनव प्रकाश के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं इसी बीच मुखिया बृजकिशोर सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अभिनव प्रकाश ने झारखंड के साथ-साथ पूरे चतरा जिले को गौरवान्वित किया है .

उन्होंने कहा कि यूपीएससी में अभिनव की सफलता से प्रखंड के लोगों में खुशी व्याप्त है.वहीं अभिनव प्रकाश ने बताया कि उनके पिता ने खेती कर उसे पढ़ाया-लिखाया. उन्होंने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता परिजन व गुरुजनों को जाता है.


अभिनव प्रकाश ने कहा कि जिस किसी को यूपीएससी की तैयारी करना है, वह मन लगाकर पढ़ें यदि अपना लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करेंगे तो उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी.