
सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस पर मंगलवार को गम्हरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से छविल लगाकर लोगों के बीच चना, शर्बत, हलुआ और गुड़ वितरण किया गया। इससे पहले गुरुद्वारा में अरदास कर सिखों ने गुरु अर्जुन देव जी की जीवनी पर प्रकाश डाल उन्हें स्मरण किया। इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सरदार चंचल सिंह, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, अवतार सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजवीर सिंह, जसप्रीत सिंह, ओंकार सिंह, नवदीप सिंह, जसराज सिंह, चिन्मय सिंह, सुदागर सिंह, हरवंश सिंह आदि शामिल हुए।