Latest Posts

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या रानी प्रधान को आल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया

Spread the love


राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या रानी प्रधान को आल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया है। संध्या रानी प्रधान एसोसिएशन में जगह पाने वाली झारखंड की इकलौती महिला शिक्षाविद् हैं। उन्होंने बताया कि संघ का 66वां सम्मेलन बिहार के बोधगया में संपन्न हुई थी। सम्मेलन में नई शिक्षा नीति 2020 एवं उसमें शिक्षक एवं शैक्षणिक संगठनों का कार्यभार के पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा नई पेंशन योजना के तहत मिलने वाली सुविधा पर भी चर्चा हुई। नई शिक्षा नीति में आ रही विषमताओं को दूर करने हेतु एसोसिएशन द्वारा एक विशेष रिपोर्ट तैयार किया गया है। संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं महासचिव नव कुमार कर्मकार के द्वारा संरक्षक ब्रजनंदन शर्मा की अगुवाई में प्रधानमंत्री को एक स्मार पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन के दूसरे दिन नई समिति का गठन किया गया जिसमें सुधीर कुमार (बिहार) अध्यक्ष, सुब्बारेड्डी (आंध्र प्रदेश) को उपाध्यक्ष, नवकुमार कर्मकार (पश्चिम बंगाल) को महासचिव तथा संध्या रानी प्रधान (झारखंड) को संयुक्त सचिव चुना गया। उन्होंने अपने चयन को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ एवं झारखंड शिक्षा जगत के लिए एक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल एसोसिएशन आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न समस्या एवं आवश्यक रणनीति के तहत शैक्षणिक एवं विभिन्न पायदान पर कार्य करने के लिए वचनबद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!