
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोग इन दिनों भीषण जल संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद पान दुकान चौक के पास हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 18 के पान दुकान चौक स्थित भोजपुर होटल के पास पिछले 5 दिनों से पीएचईडी विभाग के पाइप लाइन से पानी बह रहा है। हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस पर ना तो विभागीय अधिकारियों का ध्यान गया है, ना ही नगर निगम का। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह विभाग और नगर निगम लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती मौके पर पहुंच अविलंब पानी की बर्बादी रोकने की मांग की है।