Latest Posts

एक्सआईटीई कॉलेज में फुटबॉल व थ्रो बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच आयोजित

Spread the love


एक्सआईटीई कॉलेज में फिटनेस क्लब की तरफ से छात्र छात्राओं के बीच आयोजित फुटबॉल एवं थ्रो बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रिंसिपल डा ईए फ्रांसिस व एसजे के मार्गदर्शन में खेला गया। इसमें तीसरे पार्ट ने पहले पार्ट को हराया जबकि दूसरे पार्ट ने थ्रो बॉल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे पार्ट को हराया। इसे सफल बनाने में फादर मुक्ति, ब्रदर अमलराज, डॉ संचिता घोष चौधरी, डॉ पार्थ प्रिया दास, प्रो शालुकांत, प्रो निशीथ सिंह, प्रो शैलेश कुमार दुबे, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ राधा महाली, प्रो महुआ डे, प्रो अकिंचन, डॉ राजेश राणा, नवल नारायण चौधरी, प्रो अमित चतुर्वेदी समेत फिटनेस क्लब के स्वयंसेवकों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!