देखें##:VIDEO

कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा मध्यबस्ती स्थित चापाकल खराब पड़े हुए चापाकल को ठीक किया गया है आपको बता दें कि कांड्रा मध्यबस्ती शिव मंदिर के समीप स्थित चापाकल डेढ़ महीनों से खराब पड़ा हुआ है और ठीक उसके बगल में सोलर जल मीनार भी लगा हुआ है जो तकरीबन 6 महीनों से खराब पड़ा हुआ है.

चापाकल और सोलर जल मीनार के खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है . वहीं समाजिक कार्यकर्ता राकेश नंदी और ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि वे सभी आपस में आपसी सहयोग करके खराब पड़े हुए चापाकल को ठीक करवाएंगे . वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नंदी ने बताया कि चापाकल डेढ़ महीनों से खराब पड़ा हुआ है और सोलर जल मीनार के खराब हुए तो करीब 6 महीना के लगभग हो गया है , जिस कारण हम लोगों को पानी की समस्या हो रही है इसलिए उन्होंने और सभी ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि हम सभी आपस में आपसी सहयोग कर डेढ़ महीने से खराब पड़े चापाकल को ठीक करवाएंगे.

वहीं आज खराब पड़े चापाकल को सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नंदी और ग्रामीणों के सहयोग से मिस्त्री द्वारा ठीक किया जा रहा है . कांड्रा मध्यबस्ति स्थित शिव मंदिर स्थित चापाकल डेढ़ महीनों से खराब पड़ा हुआ था. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं आवागमन करने वाले राहगीरों की परेशानी को देखते सामाजिक कार्यकर्ता राकेश नंदी और ग्रामीणों द्वारा भीषण गर्मी में आपसी सहयोग कर इस चापाकल को ठीक कराया. मरम्मत के बाद चापाकल चालू हो गया. जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं. कांड्रा मध्यबस्ति में चापाकल न होने के कारण वहां पानी की अत्यंत आवश्यकता थी जिसको देखते हुए चापाकल लगवाया गया था. लेकिन बीते डेढ़ महीनों से यह चापाकल खराब पड़ा हुआ था.

वहीं ग्रामीणों के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

वहीं इस बीच मुख्य रूप से राकेश नंदी , संतोष गोराई, जितेन प्रसाद, गौतम महतो, रंजीत प्रामाणिक, बप्पीपद महतो, बुद्धेश्वर सिंह, सुमित पांडे, सुजीत पांडे, अजय गोराई, अर्जुन गोराई, प्रवीण गोराई, मनीष कुमार और बाकी सारे ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा .