
कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा बाँधकुली निवासी परी देवी 86 वर्षीय का कुछ दिन पूर्व ही देहांत हो गया . बताया गया कि उनकी तबीयत बीते समय से खराब चल रही थी.वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह ने परी देवी के श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया .

वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह ने मृतक के परिजनों की हर संभव मदद करने की बात कही . जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ने कहा कि गरीबों और असहाय की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है.

आपको बताते चलें कि कांड्रा बाँधकुली मृतक परी देवी काफी गरीब परिवार से थी . वो किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करती थी . उनकी हालत काफी दयनीय थी. आपको बता दें कि परी देवी के जाने के बाद अब मृतक परी देवी की मात्र बहन ही अकेली है.

बता दें कि इससे पूर्व भी ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह ने शालिग्राम शर्मा के श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया था .