देखें##VIDEO

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुदू पंचायत के हतनादा गांव में सोमवार को बिजली की पोल में लगे डीश के फटने से 11,000 हजार वोल्ट का तार बिजली के खंभे में खीचें हुए तार ढीला होकर खीचें हुए तार के संपर्क में आ गया . जिस कारण खीचें हुए बिजली के पोल के ऊपर से निचे जमींन पे खीचें हुए तार में बिजली दौड़ गयी और 11,000 वॉल्ट के नंगे वोल्ट तार के संपर्क में आ जाने के कारण दो बैल मवेशीयों की मौत हो गई .मृत मवेशी के मालिक हतनादा निवासी मांगु मुंडा और कालाझोर निवासी बिर्मल मांझी ने बताया कि आज सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे बिजली पोल में लगे डिस फटने से तार बिजली पोल से जमींन में खींच कर रखा गया है.


सोमवार को चरवाहे कुछ समझ पाते इसके पहले ही दो मवेशी पोल के ऊपर से नीचे जमींन तक खिंचे हुए ऩगे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गए और वहीं दो मवेशियों की मौत हो गई. गनिमत तो यह रही कि कोई आदमी नंगे बिजली की तार की संपर्क में नहीं आया वरना बड़ी दुघर्टना घट सकती थी. वहीं समाज सेवी मंगल मुंडा ने बिजली विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है .

समाज सेवी मंगल मुंडा ने बताया कि मृत मवेशियो के दोनों मालिक काफी गरीब किसान है खेती ही उनका जीवन यापन करने का एक मात्र सहारा है ये बैल के सहारे ही खेती करते थे परंतु तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. बिना बैल के खेती नहीं की जा सकती अब वे खेती कैसे करेंगे .