VIDEO##

कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग मार्ग पर चाडरी के कांड्रा सरायकेला बॉर्डर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोपेड सवार सरायकेला के कोलाबीरा निमायडीह निवासी उजल सरदार घायल हो गया। घटना बुधवार की सुबह 9:30 बजे की है जानकारी के अनुसार सरायकेला के कोलाबीरा निमायडीह निवासी उजल सरदार कोलाबीरा से अपनी मोपेड से गम्हरिया स्थित रामचंद्रपुर बाजार आम बेचने जा रहे थे जैसे ही वह कांड्रा सरायकेला बॉर्डर के चाडरी के पास पहुंचे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, वाहन के टक्कर से उजल सरदार घायल हो गया .
सूचना मिलने पर कांड्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल डॉक्टर प्रियरंजन महतो की देखरेख में सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया जहां उजल सरदार का इलाज चल रहा है।