
कांड्रा/ रांची के छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज कांड्रा बस स्टैंड से लेकर ओपी गुप्ता पैट्रोल पंप तक शांतिपूर्ण तरीके से मशाल जुलूस निकाला गया. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए जा रहे छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया , जिसमें लगभग 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए उसी के विरोध में कांड्रा बस स्टैंड से ओपी गुप्ता पेट्रोल पंप तक मशाल जुलूस के रूप में शांति मार्च निकाला गया जे एस एस यू के द्वारा कल आहूत झारखण्ड बंद का समर्थन किया गया.

दुकानदारों से झारखंड बंद के समर्थन के लिये स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्थानीयता को परिभाषित करने की मांग की गई. साथ ही नियोजन नीति में 60-40 को भी सुधारने की बात कही अन्यथा आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री को इसका खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी गयी.इस बीच समाजसेवी विजय महतो ने कहा कि झारखंड सरकार नियोजन नीति में 60-40 को सुधारे. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों पर इस तरह से लाठी चार्ज करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो ने कहा कि झारखंड का स्थानीय नीति को परिभाषित करे उसके बाद 60-40 नियोजन नीति को भी सुधारे. उन्होने कहा कि हमारे पूर्वज झारखंड के विकास के लिए शहीद हो गए पर अभी तक हमलोगों को अपना हक नहीं मिला जिसका हम सभी विरोध करते हैं.वहीं इस बीच मुख्य रूप से विजय महतो, गौतम महतो ,राहुल महतो, शक्ति मोदक, भोलू महतो, रोहित महतो, विवेक महतो, मुकेश महतो, छोटू महतो, विनोद महतो, आशीष महतो आदि लोग शामिल थे.