
गम्हरिया थाना क्षेत्र के रापचा मोड़ के समीप बीच सड़क पर खड़े एक हाइवा से सब्जी लदा ऑटो जा टकराया. टक्कर के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए और पुरा सब्जी बीच सड़क पर बिखर गया. वहीं ऑटो का चालक भरत कुमार कुछ देर तक ऑटो फंसा रहा जिससे ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया .

साथ ही ऑटो में संजय राम भी सवार थे जिन्हें कंधे में हल्की चोट आई है . आपको बता दें कि गम्हरिया से कांड्रा जाने के क्रम में यह घटना हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फॉर्जिन कंपनी में मेस का सब्जी लेकर जा रहा था .

घटना के कारण कुछ देर तक यातायात बाधित हो गई . उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गम्हरिया पुलिस को दी.वहीं गम्हरिया थाना पुलिस चालक को अपनी हिरासत में लेकर थाना ले आई.