Latest Posts

बागबेड़ा: पिछले कई महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने परपूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से दुसरे दिन भी 4000 लीटर निःशुल्क जल का किया वितरण

Spread the love

बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 में पिछले कई महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से दुसरे दिन भी 4000 लीटर निःशुल्क पीने का पानी वितरण किया गया है। एक तरफ स्थानीय लोग पीने का पानी जहां खरीदकर पी रहे थे वहीं दूसरी तरफ पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी कतार में लगकर भर रहे थे।इस दौरान लगभग 100 घर से भी ज्यादा लोगों ने अपने अपने घरों में पीने का पानी लिए हैं।

इस तरह शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 8000 लीटर पीने का पानी निःशुल्क वितरण किया गया है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर एवं स्थानीय लोगों की मांग पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से 4000 लीटर वाली दो टैंकर से बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जाएगी। बागबेड़ा कॉलोनी में जहां-जहां पीने की पानी की आवश्यकता होगी वैसे स्थानों को चिन्हित कर 4000 लीटर वाली पानी टैंकर से निःशुल्क पानी का वितरण किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पीने का पानी स्थानीय सारे लोगों के घर में पहुंचाने का कार्य किए जाने पर उन्हें धन्यवाद दिए हैं। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर 3 एवं रोड नंबर 5 में विगत 1 वर्षों से पानी की आपूर्ति ठप है।

जिसके कारण स्थानीय लोग पानी खरीद कर पी रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह प्रतिदिन अपने निजी टैंकर से पानी वितरण करवाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिन्हा, राजकुमार सिंह, मनोज राय सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!