Latest Posts

टीएसएलपीएल ने कौशल विकास के तहत 30 बेरोजगार लड़के और लड़कियों को दिया गया आतिथ्य प्रशिक्षण,20 को विभिन्न सेवा क्षेत्र में किया गया नियोजित

Spread the love

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कम्पनी के सीएसआर विभाग ने कौशल विकास का एक नया आयाम जोड़ते हुए गम्हरिया और आसपास के 30 बेरोजगार लड़के और लड़कियों को हॉस्पिटलिटी (आतिथ्य) का प्रशिक्षण दिलाया। इनमें से 20 को विभिन्न सेवा क्षेत्र में नियोजित भी किया। टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज में एक नई सोच और अवधारणा तय करते हुए इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (एचआईसीएल) और एनजीओ, हेड हेल्ड हाई (एचएचएच) के संयुक्त तत्वाधान में इस प्रारंभिक समूह को अतिथि देवो भव के महत्व, भाव और गरिमा का प्रशिक्षण दिया गया। गम्हरिया और आसपास के 16 गावों से कुल 68 युवाओं ने हॉस्पिटलिटी में प्रशिक्षण के लिए इच्छा जताई थी।

उनमें से कुल 30 युवाओं को प्रथम बैच के लिए चयनित कर कम्पनी के लर्निंग एंड डेवलॉपमेंट विभाग में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त 30 युवाओं में अब तक कुल 20 युवा ताज विबांता भुवनेश्वर, होटल जिंजर और युनाइटेड क्लब जमशेदपुर जैसे प्रतिष्ठित होटल्स, कल्ब में नियोजित हो चुके हैं। टीएसएलपीएल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षुओं के सम्मान समारोह में मौजूद कम्पनी के सीपीओ राशिद जाफ़री ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रत्येक प्रशिक्षु से एक नए युवा को हॉस्पिटलिटी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। इसमें प्रशिक्षक श्रीशा (आईएचसीएल), देवाशीष दूबे (एचएचएच), राजू (प्रबंधक, होटल जिंजर) सीएसआर टीम के साथ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!