
कांड्रा पिण्ड्रा बेड़ा से बूरुडीह मुर्गाघुटु होते हुए केरला पब्लिक स्कुल मोड़ तक (16.331 कि.मी.)सड़क निर्माण कार्य को लेकर आज मंत्री चम्पई सोरेन ने पिंडरा बेड़ा में भूमि पूजन किया. झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने पिन्ड्रा बेड़ा के रापचा पंचायत अंतर्गत कांड्रा पिण्ड्रा बेड़ा से गम्हरिया, केरला पब्लिक स्कुल तक (16.331 किलोमीटर) सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.

वहीं ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार मंत्री चंपई सोरेन का भव्य स्वागत किया. बता दें कि पिण्ड्रा बेड़ा से सालमपाथर से बुरुडीह मुर्ग़ा घुटू होते हुए गम्हरिया केरला पब्लिक स्कुल मोड़ तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी और ग्रामीणों को कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क के जर्जर होने के कारण सड़क पर आवागमन करने वाले छोटे एवं बड़े वाहनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं झारखंड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया.

वहीं 29 करोड़ की लागत से इस कार्य पूर्ण किया जायेगा. जिसका विधिवत भूमि पूजन को झारखंड सरकार के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने किया.इस बीच परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. सड़क बन जाने से आवागमन करने वाले राहगीरों और छोटे एवं बड़े वाहनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ये औद्योगिक क्षेत्र का सड़क है .

सड़क को काफ़ी मजबूत बनाया जाएगा ताकि यहां से गुजरने वाले वाहनों को कोई परेशानी न हो. साथ ही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग जाएगा.वहीं शिलान्यास के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला . सभी ग्रामीण इस बात से खुश थे कि अब उन्हें इस जर्जर सड़क का सामना नहीं करना पड़ेगा

और न ही सड़क पर आवागमन करने राहगीरों और छोटे एवं बड़े वाहनों को परेशानी होगी.उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण दो बर्ष तक हम सभी काफी प्रभावित रहे फिर भी एक साल के अंदर झारखण्ड सरकार ने काफी कुछ कर दिखाया है.29 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का लाभ डेढ़ दर्जन गांव को मिलेगा। बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग पूरा होता देख बड़ी संख्या में समारोह में पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री चंपई सोरेन का आभार जताया।

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार के प्रयास से सभी गांव को मुख्यमंत्री गाड़ी बस योजना से जोड़ा जा रहा है। ताकि गांव के लोग सीधे शहर से जुड़ पाएं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को शहर तक लाकर शिक्षा प्रदान कराना है। मंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि राज्य गठन में बाद सर्वाधिक 17 साल तक राज करने वाली भाजपा सरकार ने आदिवासी मूलवासियों को छलने का काम किया है।

वहीं भूमि पूजन में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल , डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा ,रापचा पंचायत की मुखिया सुकुमति मार्डी समेत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, कृष्णा बास्के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू,राजेश भगत झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सलेन्दर मंडल, डुमरा पंचायत के ग्राम प्रधान दिलीप मंडल उपस्थित रहे.