
रांची, 2 दिसंबर: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में थाना प्रभारी अशोक कुमार और मुंशी परशुराम को निलंबित कर दिया गया है। रांची आईजी और एसएसपी के द्वारा जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है।
परिजनों ने लगाया था रिश्वत लेने और प्रताड़ित करने का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया था कि मुंशी और थानेदार ने युवक के परिजनों से रिश्वत ली थी और उन्हें प्रताड़ित किया था। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली थी।
डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में डीजीपी तदाशा मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे और आईजी रांची को जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच के बाद थानेदार और मुंशी को निलंबित कर दिया गया है ¹ ² ³।