
मां वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने अंतरास्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को 5100/- रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। दिव्यानी के आवास पर जाकर ट्रस्ट के अध्यक्ष ए के तिवारी, आशुतोष द्विवेदी और जितेंद्र कुमार अंबष्ट ने उन्हें यह सहयोग दिया। दिव्यानी का परिवार कई समस्याओं से जूझ रहा है, उनके पिता नहीं हैं और मां मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रही है। उनके भाई लंबे समय से बीमार हैं और परिवार एक टूटे फूटे घर में रहता है।मां वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट आगे भी दिव्यानी और उनके परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कोच अनवरूल हक, दिव्यानी की मां प्रतिमा देवी, रेशमी कुमारी पंचायत समिति सदस्य चंद्रा समेत कई लोग उपस्थित थे।