
जमशेदपुर :
प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर में आयोजित दो दिवसीय ‘प्रांतीय गणित-मेला 2025’ का आज गरिमामय समापन हुआ।
समापन अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय समिति सदस्य एवं संकुल संयोजक अरविंद कुमार पाण्डेय, विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह प्रमुख ब्रेन टुडू, देवघर विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा, वैदिक गणित प्रांतीय प्रमुख राजीव रंजन, विद्यालय संरक्षक मनोज लकड़ा, सचिव अरविंद कुमार पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य अभिलाष गिरि जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

गणित-मेला में वैदिक गणित प्रश्न मंच, प्रदर्श, प्रयोग तथा पत्र वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर संबोधित करते हुए देवघर विभाग प्रमुख श्री ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा—
“भैया-बहनों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनके प्रस्तुत प्रयोगों ने वैदिक गणित की महत्ता को पुनः प्रमाणित किया

।
कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक रघुवर दास ने भी विद्यालय का भ्रमण कर प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धनबाद ने अपने नाम किया।
अंत में जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के साथ हुआ।