
जमशेदपुर । रविवार को महालया के अवसर पर प्रोचेष्टा ग्रुप के स्वयंसेवकों ने स्थानीय बिरसानगर सब्जी मार्केट में जरूरत मंद सब्जी विक्रेताओं के बीच वस्त्र का वितरण किया। ये वस्त्र सही स्थिति में थे,

जिन्हें वॉलिंटियर्स ने अपनी-अपनी कॉलोनी में घरों से इकट्ठे किए थे। पूरे बाजार में जगह-जगह घूम कर सब्जी विक्रेताओं के जरूरत को जानते हुए उनके लिए जो कपड़े फिट ,साफ और आयरन किए हुए थे उन्हें दिए गए। इस नेक कार्य में स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग किया।प्रोचेष्टा ग्रुप इसी तरह के समाज सेवा पौधरोपण स्कूलों में विद्यार्थी को पठन सामग्री बांटने जैसे कामों में लगे रहते हैं। अभियान में सभी कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के लिए TRF यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ने भी योगदान दिया।आज के वस्त्र वितरण अभियान में है इन सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
सर्वश्री सुब्रत दास, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इंद्रजीत सिंह, राणा, रमेश बनर्जी, गोविंद विश्वास, रूपा दास, अरुंधति मना, शशि सिंह ,प्रदीप दे इत्यादि।