
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित सप्ताह व्यापी श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के चौथे दिन मानगो शाखा ने राजस्थान भवन, मानगो में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहली प्रतियोगिता बच्चों की रंग भरो प्रतियोगिता रही, जिसमें आदित्य अग्रवाल ने प्रथम, मुस्कान अग्रवाल ने द्वितीय और रुहानिका बंशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। संयोजक संजय अग्रवाल, संयोजिका उमा डांगा और निर्णायक अरुण अग्रवाल थे। दूसरी प्रतियोगिता निशाना लगाओ में खुशबू अग्रवाल प्रथम, नैंसी चौधरी द्वितीय और राशि कुमारी तृतीय रहीं। संयोजिका प्रियंका गुप्ता और निर्णायक मनोज केजरीवाल थे। तीसरी प्रतियोगिता सबसे तेज कौन में प्रथम डांगा प्रथम, संगीता अग्रवाल द्वितीय और गुड़िया अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। संयोजिका नीतू अग्रवाल और निर्णायक राधा केजरीवाल थीं। इसके अलावा ‘अंदाजा लगाओ इनाम पाओ‘ और रामायण-महाभारत आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित हुई। विजेताओं को शाखा की ओर से श्रीमद्भगवद्गीता प्रदान की गई। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए तथा 22 सितंबर को धालभूम क्लब में मुख्य समारोह में जिला स्तर से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अभिभावकों, बुजुर्गों और आयोजन समिति से जुड़े संयोजक, संयोजिका व निर्णायकों को भी मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।