Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

तनाएरा ने लॉन्च किया फेस्टिव कलेक्शन मियारा, 20 अक्टूबर तक ऑफर

Spread the love

जमशेदपुर/धनबाद। टाटा की ओर से महिलाओं के एथनिक वियर ब्राण्ड तनाएरा ने अपना नया फेस्टिव कलेक्शन मियारा क्राफ्टेड बाय हैण्ड, टेड इन प्योरिटी लॉन्च किया है। तनाएरा का कहना है कि त्योहारों के इस सीज़न में बाजार में मजबूत रुझानों को देखते हुए बिक्री में दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद है। जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित तनाएरा शोरूम और धनबाद के सरायढेला मेन रोड़ स्थित तनाएरा शो रूम में ग्राहक इस नए कलेक्शन और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर आगामी माह 20 अक्टूबर 2025 तक मान्य होगा। इस संबंध में सीईओ अंबुज नारायण ने कहा कि मियारा बहुमुखी साड़ियों के रूप में कल्पना और विरासत का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि साड़ी केवल पहनी नहीं जाती, बल्कि महसूस की जाती है। यह उत्सव को सच्चे प्यार की अभिव्यक्ति में बदल देती है। तनाएरा ने अपने फेस्टिव कैंपेन द गिफ्ट ऑफ प्योर लव के साथ ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स और गोल्डन कोकून पर्चेज प्लान भी पेश किया है। मियारा कलेक्शन की शुरुआती कीमत रु. 6499 है। इसे उपहार देने और संजोकर रखने योग्य डिज़ाइन किया गया है। ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। हर रु. 10,000 की खरीद पर रु. 1000 का वाउचर दिया जाएगा, जिसे अगली खरीद में उपयोग किया जा सकता है। वहीं, रु. 50,000 की खरीदारी पर 0.2 ग्राम का तनिष्क का सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा। ये ऑफर 20 अक्टूबर 2025 तक मान्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!