Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी
Spread the love

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों को मिलेगा बोनस न्यूनतम 44000 अधिकतम 96000, न्यू सीरीज को 30500

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड का वार्षिक बोनस पर आज प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया, बारा सभागार में बोनस पर हस्ताक्षर प्रबन्धन की ओर एमडी जगजीत सिंह, सी.एच.आर.वो करण लखानी, जीएम अश्वनी कुमार, चीफ एच आर हेड संजय मजूमदार, डिविजनल मैनेजर एच आर प्रियंका, डिविजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय, सह सचिव राजेश कुमार, शशिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजन मिश्रा, अमन सिंह, दिनेश कुमार, एस बी राणा, उपेंद्र राय, मनोज कुमार सिंह, अनीश झा, चंद्रभूषण सिंह, कौशलेश कुमार, सतीश मुखी ने समझौते पर हस्ताक्षर किया, बोनस से 643 कर्मचारी लाभान्वित होंगे, न्यूनतम राशि पुराने सीरीज 44000 और अधिकतम राशि 96000, न्यू सीरीज को 30500 रुपए की राशि प्राप्त होगी, बोनस फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों को किट्टी राशि के रूप में 3.34 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे थे, लगातार बैठकों का दौर जारी रहा और बोनस की बैठकें बिना निर्णय के समाप्त हो रही थी। आज एमडी जगजीत सिंह से यूनियन अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने आग्रह किया की कर्मचारियों के मनोभाव को समझते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सहयोग करे तब जा कर किट्टी राशि में 45 लाख की बढ़ोतरी की गई और अंततः 3.79 करोड़ रुपए कर्मचारियों में वितरित किए जाएंगे। यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने सभी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी है और आग्रह किया है की अपने मेहनत की राशि का सदुपयोग करे और अपने बाल बच्चे के भविष्य निर्माण में इसको खर्च करे। एमडी जगजीत सिंह ने सभी को पूजा की बधाई दी और कंपनी के प्रगति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने कहा की कर्मचारियों के बल पर ही कंपनी का विकास संभव है। बोनस की राशि सोमवार 22 तारीख तक सभी कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी।

दिनेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!