
सरायकेला जिले के कांड्रा में संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर जिउतिया व्रत की तैयारियां घरों में प्रारंभ हो गई है। शनिवार को व्रत धारण करने वाली माताएं नहाय-खाय की विधि का पालन किया। आज रविवार संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाएं जिउतिया का निर्जला व्रत करेंगी। कल यानी सोमवार को व्रत धारण करने वाली माताएं अपने पूर्वजों को अन्न का अर्पण करने के बाद व्रत का पारण करेंगी। कांड्रा मध्यबस्ती , बांध कुली निवासी राखी दे ने बताया कि व्रत की शुरुआत नहाय-खाय की परंपरा से की जाती है । रविवार को पूरे दिन निर्जला रहकर व्रत धारण कर संतान की लंबी आयु की कमाना करते है।
मान्यता है कि इस व्रत से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं। साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।