
एशिया कप के महामुकाबले में भारत यूएई की सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलता दिखेगा. इतना ही नहीं, लोगों ने अपील करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने महिलाओं का सिंदूर देखकर सुहाग उजाड़ा है, ऐसे देश के साथ होने वाला मैच किसी को भी नहीं देखना चाहिए. इस मैच का 101 परसेंट बॉयकॉट करेंगे।कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के दर्दनाक हमले के बाद पहली बार आमने-सामने खेलने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर देशभर में सेंटिमेंट बेकार है. वहीं, एशिया कप के इस मैच को लेकर बॉयकॉट की आवाज भी उठ रही है. पहलगाम हमले के बाद हम नहीं चाहते की भारत पाकिस्तान से मैच खेले. शायद यही वजह है कि इस मैच में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर 100%मैच का बॉयकॉट करेंगे.
दया भूषण
मीडिया