
नोआमुंडी प्रखण्ड के पचायसाई में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रधान शिक्षक शिक्षिकाओं की मासिक गुरूगोष्ठी आयोजित किया गया. अध्यक्षता बीईईओ राजेश कुमार पासवान ने की. मौके पर बीपीओ जितेंद्र केशरी समेत सैकडों की संख्या में प्रधान शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे. गुरूगोष्ठी में बीईईओ श्री पासवान ने प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा बनाये गये पाठ योजना का अवलोकन किया. उन्होंने मुख्य मंत्री स्वच्छ विधालय पर विशेष फोकस किया और कहा कि सभी विधालयों को भाग लेना है और शतप्रतिशत नामांकन का लक्ष्य है. बीईईओ ने प्रोजेक्ट रेल,इम्पेक्ट,प्रयास तथा ई विध्या वाहिनी की समीक्षा की.2025 हेतु प्री मैट्रिक छात्रवृति से बच्चों को लाभांवित करने,कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का इम्पोर्ट करने,यू डायस में जीपी,इपी,एफपी का कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिये.

स्कूल अनुदान,कीट,साईकिल व पुस्तक वितरण आईएफए गोली वितरण की विधालय वार समीक्षा की गयी.आधार कार्ड व खाता नम्बर आदि के प्रतिवेदन माँगा गया. गुरूगोष्ठी में 120 से भी अधिक विधालयों की समीक्षा की गया.
