
कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। सुभाष मंडल के घर रात में दिवाल फान कर घर में चोर घुस गए ।जिस समय सुभाष मंडल , कृष्णा मंडल और उनके स्टाफ रात में सोए हुए थे । उन्होंने अंधकार का फायदा उठा कर दिवाल फांदा और बिजली को काट दिया ।उसके बाद घर में रखे दो मोबाइल को लेकर भागते बने ।सुभाष मंडल ने बताया दो दिन पहले ही घर से ही 5 हजार नगद की चोरी कर ली थी। बताते चले कि कांड्रा में विगत कुछ दिनों से चोरों का तांडव मचा हुआ है ।आए दिन चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। उससे पहले साधन महांती के दुकान में चोरी हुई,छूटू गोराई के यहां चोरी हुई थी खबर लिखे जाने तक कोई भी शिकायत थाना में दर्ज नहीं की गई ।घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटना स्थल पे पहुंची और जांच में जुट गई है।