
जमशेदपुर । रोज रोज के मानगो जाम ने मानगो वासियो की सांसे रोक दी है। उक्त बातें मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा है। उन्होंने कहा की मानगो की लाखो आबादी को यहां के जनप्रतिनिधि ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है। आज मानगो वासी घऱ से बाहर निकलने मे डरने लगे है। मनोज मिश्रा ने बताया कि जबतक मानगो बस स्टेण्ड को हटाया नहीं जायेगा और बड़े वाहनों के नो इंट्री रूट को बदला नहीं जायेगा तबतक जाम का समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी बेहतर नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस दिशा मे जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करते हुए मानगो वासी को जाम से मुक्ति दिलाने की कार्यवाही करनी चाहिए।