
ज्ञात हो कि कांड्रा पंचायत के डोकाकुली निवासी शंकर प्रामाणिक (75) का निधन हृ दय गति रुकने से हो गया थ वे श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। श्राद्ध कर में उपस्थित कंदरा एवं आसपास के लोगों ने कहा कि वह एक नेक दिल आदमी थे और हमेशा समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते थे उनके सेवा भावना और समाज सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा उनको जानने वाले लोगों ने बताया कि चाहे सामने वाला बच्चा हो बूढ़ा हो अथवा जवान हो वह सभी के साथ मजाकिया स्वभाव में मिलते-जुलते थे और लोग उन्हें इन्हीं आदतों के कारण याद करते रहेंगे मानसिक रूप से दुखी व्यक्ति भी उनसे मिल लेता था तो कुछ देर के लिए वह अपने दुखों को भूल जाता था, वही श्राद्ध क्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू, दुर्गा मुर्मू,निशा कुमारी गुप्ता ,रिशा प्रमाणिक,रिया दे के साथ समाज के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धा क्रम में शामिल थे वहीं परिवार वालो में मुख्यरूप से स्वर्गीय शंकर प्रमाणिक की धर्म पत्नी सुलोचना देवी,सुनीता देवी, विनीता देवी,जय हरी प्रमाणिक,नमिता दे शामिल थी .