Latest Posts

नोआमुंडी प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय जेटिया मे बड़े धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस.

Spread the love

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने माल्यार्पण कर किया और पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई. स्कूल की छात्राओं के द्वारा मंच पर विराजमान स्कूल के सभी शिक्षकों को पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया .स्कूल के नवंम् वर्ग के छात्रा पनमती तिरिया के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में हिंदी में भाषण दिया गया और आठवें वर्ग के छात्र ऋतिक पान के द्वारा अंग्रेजी में डॉक्टर सर्वपाली राधा कृष्ण के जीवन में प्रकाश डाला गया इसके बाद स्कूल की छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंगम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया मौके पर मुख्य रूप से स्कूल के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिरिया लेखपाल मनोरंजन गोप स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी शिक्षिका. दीपा गोप.सुकांति महकूड.अरविंद ठाकुर. पदमालोचन प्रधान, हेर्मोन मिंज.यमुना नाग .सुखमति तिरिया. रीना अंगरिया. ठाकुर हेम्ब्रं.निर्मल बिरुआ. सुधीर तिरिया. दुर्गा प्रसाद गोप. शिखा रानी. मोहम्मद शहजादा, अशोक कुमार एवं सभी बच्चे, अभिभावक गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!