Latest Posts

कांड्रा एसबीआई बैंक के समीप सतीश साव के घर में 5 फीट का निकला धामना, घरवालों की उड़ा दी नींद,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा के एसबीआई बैंक के पास सतीश साव के घर सीढ़ी के ऊपर 5 फिट का धामना सांप घुस गया । जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य दहशत में आगए। जानकारी के अनुसार घर में सतीश साव के पुत्र विक्की साव की नजर जब घर के ऊपर सीढ़ी में पड़ी तो उन्होंने सांप को रंगते हुए देखा उसके बाद परिवार के सदस्यों ने सांप मित्र कांड्रा के प्रसिद्ध सांप मित्र सुल्तान मिर्जा को दी ।सूचना पाकर सुल्तान मिर्जा सतीश साव के घर पहुंच सांप को पकड़ने में लग गए काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सुल्तान मिर्ज़ा सफल हुए ।वहीं परिवार वालो ने उनका आभार जताया बताते चले कि सांप को पकड़ने में कांड्रा स्टेशन निवासी सुल्तान मिर्जा बचपन से ही माहिर है उन्होंने बताया कि अब तक वे सैकड़ों की संख्या में सांप को पकड़ चुके हैं। वही सुल्तान मिर्जा ने बताया कि धामना सांप विषैला नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!