
दिनांक 4 सितंबर 2025 से 7 सितंबर तक प्रांतीय खेलकूद समारोह का आज मुख्य अतिथि अतुल भटनागर द्वारा उद्घाटन किया गया। यह खेलकूद समारोह विद्या भारती समिति झारखंड एवं वनांचल समिति झारखंड द्वारा आयोजित है

जिसका आतिथ्य पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय महाप्रबंधक ओ.एम.क्यू. टाटा स्टील नोवामुंडी के श्रीमान अतुल भटनागर जी,

माननीय अध्यक्ष सह क्षेत्रीय मंत्री उत्तर-पूर्व क्षेत्र श्रीमान राम अवतार नारसरिया जी, माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर-पूर्व क्षेत्र श्रीमान ख्यालीराम जी, माननीय प्रदेश सचिव विद्या विकास समिति

झारखंड श्रीमान नकुल शर्मा जी, सह प्रदेश मंत्री विद्या विकास समिति झारखंड श्रीमती डॉक्टर पूजा जी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि श्रीमान अतुल भटनागर जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया उद्घाटन घोषणा एवं मंत्र के बाद ज्योति प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों ने शपथ ग्रहण किया

रंगारंग कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके गीत के बोल मैं रहूं या ना रहूं सुनकर श्रीमान राम अवतार नारसरिया जी ने कहा कि इस प्रकार के गीतों से भैया बहनों के हृदय में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होती है एवं बच्चे अपने देश के लिए सर्वोच्च त्याग करने की भावना रखते हैं

मुख्य अतिथि माननीय महाप्रबंधक ओ.एम.क्यू. टाटा स्टील श्रीमान अतुल भटनागर जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जगत में भी भैया बहन अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं साथ ही उन्होंने खेल भावना को मजबूत करने को कहा। कार्यक्रम में आगे दो सामूहिक गीत एवं एकल गीत भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया अंत में जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख श्रीमान तुलसी प्रसाद ठाकुर जी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की। कार्यक्रम का मंच संचालन माननीय जमशेदपुर विभाग के सह विभाग प्रमुख ब्रेन कुमार टुडू जी द्वारा किया गया।