
कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित गम्हरिया से कांड्रा बाजार की तरफ आने वाली सड़क पर कांड्रा एसबीआई बैंक के समीप धर्म कांटा के पास गम्हरिया से कांड्रा आने के क्रम में बायी और सड़क के बीच में पिछले कई महीनों से बीचों बीच बना गड्ढा बारिश में बड़ा हो गया और दुर्घटना का सबब बना हुआ है। आए दिन बाइक चालक गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है और ना ही उनका ध्यान समस्या को दूर करने की ओर हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं राहगीरों ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण सड़क के बीचोंबीच गहरा गड्ढा बन गया है। गड्ढे के कारण आए दिन बाइक चालक चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिम्मेदार प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरह की छोटी-छोटी समस्याओं की तरफ भी नहीं है। अधिकारियों को इस तरह की समस्या को लेकर कभी-कभार निरीक्षण करना चाहिए, ताकि इस तरह की छोटी-छोटी समस्याएं उनके संज्ञान में आ सके तथा उनका समय रहते निदान हो सके। लेकिन लगता है कि अधिकारियों की नींद भी किसी बड़े हादसे के बाद टूटती है। लोगों की समस्याएं जानने के लिए अधिकारियों को फुर्सत ही नहीं है।