
इस दुर्घटना में मालगाड़ी के डिब्बे बगल के ट्रैक पर आ गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी टकरा गई, यह हादसा आद्रा रेल मंडल के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी, चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई, डिरेल हुई मालगाड़ी के कई डब्बे विपरित दिशा से आने वाले ट्रैक पर आ गए, इस कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गई, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस वजह से हुआ, रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि विपरीत दिशा से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आ रही थी वरना काफी दर्दनाक हादसा हो सकता था