
सीनी रेल क्षेत्र के एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक तरूण हुरिया से मिले दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के सीनी शाखा सचिव श्री विश्वजीत बड़ाइक एवं प्रतिनिधिमंडल इस दौरान सीनी रेल क्षेत्र के समस्यायों से अवगत करायें गये जैसे बिजली, सड़क, पानी, साफ सफाई,जर्जर रेल आवास मरम्मत, नई रेल क्वार्टर निर्माण, इंटर कालेज रेलवे कोलनी पथ ,टेरेन चालकों का 2020 से ओवर टाइम भता , मंडल प्रबंधक ने कहा दूसरी ग्रिड से बातें कर जल्द से जल्द सप्लाई करवाने की बात कही इस दौरान मेन्स यूनियन के शाखा सचिव विश्वजीत बड़ाइक, सहायक सचिव अंकित रंजन, रवि कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास,प्रिंस कुमार, मिथुन कुमार,आर पी वर्मा, महेश साहनी, के के दास, सुखदेव महतो, सक्रिय सदस्य उपस्थित थे