
कांड्रा पंचायत के बाना डूंगरी गांव में शुक्रवार की शाम बारिश से मिट्टी का घर गिर गया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की दोपहर और रात ,क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से आनंद लोहार का टाली का घर ध्वस्त हो गया। इससे पीड़ित परिवार के समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई. आशियाना धराशायी होने के कारण पीडित परिवार दूसरे के घर में शरण लेने को विवश हैं. पीड़ित परिवार ने पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह के अलावा सीओ व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित
परिवार किसी तरह अपना भरण पोषण कर रहा था. पीडित के समक्ष आशियाना बनाने के लिए सरकारी सहायता के अलावा दुसरा कोई विकल्प नहीं है.आनंद लोहार की पत्नी मालती लोहार ने बताया कि घटना के समय हम सब परिवार आंगन में थे उसे समय बारिश भी हो रही थी और अचानक मेरा मिट्टी का घर भरभराकर गिर गया वहीं वार्ड सदस्य मंगल सिंह सरदार ने बताया कि आनंद लोहार काफी गरीब परिवार से है और उनके आंख से दिखाई भी कम पड़ती है परिवार वालों का खर्च काफी मुश्किल से जुटा पाते हैं अगर इन्हें मदद नहीं किया गया तो परिवार वाले बेघर हो जाएंगे उन्होंने कहा कि जिस जगह यह घटना हुई है वहां पर गली है जिस गली से काफी लोग आना-जाना करते हैं यहां तक की स्कूली बच्चे भी वही गली से होकर मुख्य सड़क पर जाते हैं अगर दिन में घटना होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था वही मंगल सिंह सरदार वार्ड सदस्य ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है