Latest Posts

नोवामुंडी प्रखंड में “उन्नति का पहिया” योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

विधायक श्री सोनाराम सिंकु ने कहा – “शिक्षा से ही होगा क्षेत्र का विकास”

नोवामुंडी, 2 अगस्त 2025
आज नोवामुंडी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली महत्वाकांक्षी योजना “उन्नति का पहिया” के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सह उपमुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्री सोनाराम सिंकु जी ने विद्यालयी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया।

इस कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय नोवामुंडी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा के विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। आज के कार्यक्रम में कुल 149 छात्र-छात्राओं मध्य विद्यालय नोवामुंडी के 34 छात्र और 51 छात्राएं कुल 85, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा: 35 छात्र और 29 छात्राएं कुल 64छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कुल 1846 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत साइकिल दी जानी है, जिसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान कर शिक्षा को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी ने कहा:

आज के युग में बिना शिक्षा के कोई रास्ता नहीं है। शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। मैं आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि पूरी मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे चलकर अधिकारी बनें और हमारे क्षेत्र का नाम पूरे राज्य और देश में रोशन करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा बच्चों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस (पोशाक), पुस्तकें, बैग, जूते, साइकिल और मिड डे मील (दोपहर भोजन योजना) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अपने उद्बोधन में विधायक जी ने बच्चों को हार्ड बाजार और मुर्गा पाड़ा जैसे स्थानों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि गलत संगत से बचना जरूरी है क्योंकि आज के समय में भटकाव की संभावनाएं अधिक हैं। सही मार्ग पर चलकर ही जीवन में ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है।

इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, श्री रविंद्र कुमार सिंहदेव, शिक्षिका श्रीमती सलोनी धनवर तथा श्री तौहीद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान प्रखंड उपाध्यक्ष जेना पुरती,प्रखंड उपाध्यक्ष सुरज कुमार चाम्पिया, प्रखंड महासचिव प्रादीप प्रधान, महासचिव रामविलास प्रजापति, महासचिव दानिश हुसैन, महासचिव मो० जावेद, मामूर अंसारी, सुरेश प्रजापति, विश्वकर्मा दास, रघुनाथ राउत, जगबंधु गोप, पंचायत समिति सदस्य दिव्या जराई, निलेश सिंकु, शाहरुख अली, प्रेम प्रजापत, राम दास, इरफान खालिद, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और प्रेरणा की नई ऊर्जा के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!