
जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चाईबासा के तत्वावधान में संचालित ‘साथी परियोजना’ के अंतर्गत एक विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 वर्ष से कम उम्र के 32 निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों का सफलतापूर्वक आधार कार्ड पंजीकरण किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से जोड़ना था, जो अब तक आधार पंजीकरण से वंचित थे। कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
इस अभियान को सफल बनाने में डालसा के सचिव श्री रवि चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यरत पैरा लीगल वॉलंटियर्स उमर सादिक, मदन किशोर निषाद, प्रमिला पात्रो, अनिता साहनी, लक्ष्मी सिंकु और सुनील देवगम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
यह शिविर न सिर्फ आधार पंजीयन की प्रक्रिया का हिस्सा था, बल्कि यह एक संवेदनशील सामाजिक प्रयास भी था, जो समाज के हाशिए पर खड़े बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में प्रेरणादायक पहल है।